एसएफआई शिमला शहरी कमेटी के अध्यक्ष नीतिश राजटा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023 - 24 के लिए शहर के कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया 30 जून 2023 से शुरू होने जा रही है जिसके अंदर एसएफआई शिमला शहरी कमेटी हर कॉलेज के अंदर छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क लगाएगी।
उन्होंने कहा कि एसएफआई शिमला के चार बड़े कॉलेजों में हेल्पडेस्क लगाने जा रही है। शहर के छात्र जो किसी भी कॉलेज संजौली,कोटशेरा, आरकेएमबी, इवनिंग कॉलेज ,फागली आदि में दाखिला लेने के इच्छुक हैं एसएफआई की कॉलेज इकाई से संपर्क कर सकते हैं।
शहरी अध्यक्ष नीतीश ने कहा कि जब कॉलेजों के अंदर दाखिले शुरू होते हैं ऐसे में छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तब एसएफआई उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रही है और दाखिला प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी आती है तो वह एसएफआई के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं। एसएफआई द्वारा उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नंबर जारी किए गए हैं और किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है तो एसएफआई के किसी भी कार्यकर्ता से बात कर सकते हैं।
शिमला शहरी सह सचिव सुमित ने कहा कि एसएफआई शिमला शहर के कॉलेजों के अंदर हेल्प डेस्क लगने वाली है और उन्होंने तमाम छात्र समुदाय से अपिल की है कि एसएफआई द्वारा जारी किए नंबरो पर संपर्क करे ।
0 Comments