धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले ।

आईसीसी ने आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। यह खबर मिलते ही प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश ओर अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। । इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका ओर क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जाएगा ।
  22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर प्रदेश के लोग काफी उत्साहित हैं। वही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि मैचों से जुड़ी सभी तैयारियां जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu