28 जून।
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
डी. पी.रावत।
विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत बटाला के दुर्गम गांवों में इण्डेन कंपनी की एजेंसी मेसर्ज मिश्रा गैस एजेंसी आनी ने ग्रामीणों की सुविधा देने के उद्देश्य से एक गाड़ी पहली मर्तबा भेजी।
काफ़ी समय से आनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बटाला के बाशिंदों को लोगों को काफ़ी दूर से सिलेंडर पीठ पर उठा कर लाने पड़ते थे।जिसके लिए उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष तथा मिश्रा गैस एजेंसी आनी के मालिक यूपेंद्र कांत मिश्रा से सिलेंडर की गाड़ी उनके गाँव गाँव तक पहुँचाने की माँग की थी।जिसके चलते आज गैस एजेंसी मैनेजर ऋषि शर्मा के नेतृत्व में सिलिंडर की गाड़ी ग्राम पंचायत बटाला के पाहवी, सुजवी, खिनवी, पड़ोगी गाँव में भेजी गई।सिलेंडर की गाड़ी पहुंचने पर मिश्रा गैस एजेंसी के समस्त स्टॉफ का फूल- मालाओं के साथ गांववासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इसके साथ साथ गैस एजेंसी आनी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव पाहवी में सेफ्टी क्लिनिक का एक जागरूकता कैम्पेन चलाया गया जिसमें गाँव वालों को गैस चूल्हा के सेफ़्टी से संबंधित गुर सिखाए गए।सिलेंडर की गाड़ी अब हर महीने समय पर आएगी।इस सुविधा से क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे। मिश्रा गैस एजेंसी मैनेजर के साथ नेगी,रामकृष्ण,अजय, मस्त राम तथा ज्ञानचंद सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।गाँववसियों ने मिश्रा गैस एजेंसी आनी के मालिक,पूर्व चेयरमैन एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति तथा वर्तमान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी यूपेंद्र कांत मिश्रा का आभार जताया।
0 Comments