दलाश के गोहण गांव में दो दिवसीय सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रशिक्षण शिविर में 30 लोगों ने भाग लिया।

27 जून।
डी.पी.रावत,ब्यूरो रिपोर्ट आनी

विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत दलाश के गोहण गांव में दो दिवसीय सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में 30 लोगों ने भाग लिया।
 कृषि प्रशिक्षण शिविर में क़ृषि विभाग अधिकारीऔर खण्ड तकनिकी प्रबंधक राम लाल , और  सहायक तकनीकी प्रबंधक  प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक खेती से जुड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसानों को ज़हर मुक्त खेती करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों को मोटे अनाज जैसे कोदरा व कंगनी ( काऊणी) के महत्व के बारे में बताया । आत्मा परियोजना निदेशक डॉ. बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि उनका उद्देश्य जिला कुल्लू के हर किसान हर पंचायत को प्राकृतिक खेती से जोड़ना है,क्लस्टर इंचार्ज ललित कुमार और प्रगतिशील किसान प्रियंका शर्मा  ने शिविर में किसानों को प्राकृतिक खेती की सफलता के बारे में बताया। इस मौके पर गुहान वार्ड की वार्ड सदस्य निताशा  विशेष रूप से उपस्थित रही । उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में लोगों को बताया और कृषि विभाग से आए अधिकारियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया और आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण  का आयोजन करने के लिए आग्रह किया। साथ ही उपस्थित सभी किसानों को बीज आवंटित किए।

  उसके पश्चात परंपरागत अनाज के बारे में बताया कि ये अनाज किस तरह से  हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है और प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती करने से हमारे वातावरण और हमारे स्वास्थ्य को बचाया जा सकता है। साथ ही खेती में अनावश्यक खर्चे से भी बचा जा सकता है और प्राकृतिक खेती के घटकों को प्रैक्टिकल तरीके से सिखाया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu