प्रदेश संवाददाता शिमला। 

आज प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब है।

आज हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में मौसम खराब है। प्रदेश में 5 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार। बुधवार रात को शिमला में 51.0, मशोबरा में 44.0 और कांगड़ा में घमरूर में 40.2 मिलीमीटर बारिश हुई। भूस्खलन ने स्थानीय रूप से 28 सड़कें, 72 बिजली ट्रांसफार्मर और 33 पेयजल योजनाओं को प्रभावित किया है।

शिमला में सबसे कम तापमान 17.0, सुंदरनगर 21.1, भुंतर 20.6, कल्पा 13.6, धर्मशाला 19.4, ऊना 24.4, नाहन 21.4, केलांग 11.0, पालमपुर 19.5, सोलन 21.0, मनाली 15.5, कांगड़ा 22.3, मंडी 21.1, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 23.9, चंबा 20.9, डलहौजी 14.6, जुब्बड़हट्टी 20.2, कुफरी 14.8, कुकुमसेरी 11.7,  


हमीरपुर में सर्वाधिक 33.1 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी 23.1, चंबा 32.8, केलांग 22.4, धर्मशाला 28.0, कांगड़ा 32.4, भुंतर 33.0, सुंदरनगर 32.5, बिलासपुर 31.5, कल्पा 22.6, रिकांगपिओ 25.5, शिमला 21.8, कुफरी 18.7 और धौलाकुआं में 21.8 डिग्री सेल्सियस था।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu