प्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने कहा कि हिमाचल जल्द ही नशे के जाल से मुक्त हो जाएगा।

 



28 जून ।

नशा उन्मूलन अभियान को लेकर प्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के बीच एमओयू के अवसर पर सीएम सुखविंदर सुक्खू, गणमानय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि नशा उन्मूलन अभियान को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा।

 हिमाचल प्रदेश सरकार के नशा उन्मूलन अभियान में शिमला आर्ट ऑफ लिविंग संस्था सहयोग करेगी। प्रदेश सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने मंगलवार को शिमला में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में। प्रदेश सरकार से सी पालरासु, प्रशासनिक सुधार सचिव, और संस्था से वीपीएस राणा ने हस्ताक्षर किए। मुख्यंमत्री ने इस दौरान कहा कि राज्य के लिए यह समझौता बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि आध्यात्मिक गुरु रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग राज्य सरकार को नशा उन्मूलन अभियान में पूरी तरह से सहयोग करेगी, और संस्था ही खर्च उठाएगी।

उनका कहना था कि इस समझौते के तहत राज्य सरकार सतत् पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक आजीविका मॉडल, समुदाय आधारित पर्यटन, हर्बल वैलनेस, सामुदायिक वन प्रबंधन, आधुनिक शिक्षा, कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों में भी सहयोग करेगी. नशा। हिमालय उन्नति मिशन के मुख्य सलाहकार और ट्रस्टी एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) वीपीएस राणा ने कहा कि संस्था को सरकार के साथ मिलकर राज्य के दुर्गम क्षेत्रों के सतत् विकास में काम करने का अवसर मिला है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धनी राम शांडिल, विधायक आरएस बाली, केवल सिंह पठानिया, अजय सोलंकी, सुदर्शन बबलू, रितेश कपरेट, राम सुभग सिंह, प्रबोध सक्सेना, डा. श्रीकांत बाल्दी, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से दर्शक हाथी, अभय शर्मा और हितेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu