हिमाचल विधानसभा में 12 जून को आयोजित होने वाले विशेष बाल सत्र में जिला मण्डी के राजकीय प्रोजेक्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर की कक्षा दसवीं की छात्रा जाह्नवी जहां मुख्यमंत्री की भूमिका में नजर आएगी वहीं जिला कुल्लू के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी की कक्षा 12वीं की इस वर्ष की पास आउट छात्रा रुहानिका वर्मा नेता प्रतिपक्ष के रूप में बाल सत्र को सुशोभित करेंगी। रुहानिका के गाइड टीचर प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने जानकारी दी कि नेता प्रतिपक्ष हेतु कुल 68 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति चयन समिति के समक्ष दी जिनमें से रुहानिका ने अपने आप को अव्वल सिद्ध किया।रूहानिका का कहना कि सफल लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना बहुत अनिवार्य है ।उनका कहना है कि कोई भी सरकार अपने दायित्वो का निर्वहन जनहित में तभी कर सकती है, अगर विपक्ष सरकार को समय -समय पर उनके दायित्वो
का अहसास करवाता रहे।विपक्ष का कार्य जनता के अधिकार व माँगों को पूरा करवाना है।
रूहानिका का नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयन होने के लिए आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान, गाइड टीचर प्रवक्ता कुन्दन शर्मा व प्रवक्ता धर्म सिंह वर्मा सहित सभी अध्यापकों , एसएमसी अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर सहित पूरी विद्यालय प्रबंधन समिति ने उन्हें हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की । रुहानिका मूल रूप से निरमण्ड के कथाण्डा गांव के एक साधारण परिवार से संबंध रखती है। रुहानिका के पिता रमेश कुमार की आनी में दाद भाई मोटर मैकेनिक की दुकान है। रुहानिका भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होकर देशसेवा करना चाहती है।
0 Comments