जिला चंबा के सलूणी तहसील के भांदल गांव में पिछले दिनों मनोहर नामक 25 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या की घटना सामने आई है। जिससे सारा समाज दहशत में है। हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिपूर्ण राज्य में इस तरह का जघन्य और घिनौना हत्याकांड पहली बार सामने आया है। जिसकी एसएफआई कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करती है। साथ ही पीड़ित परिवार के साथ संवेदना भी प्रकट करती है।
एसएफआई राज्य सचिव व अध्यक्ष अमित ठाकुर व रमन थारटा ने मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करे ताकि लोगों में पुलिस व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे। पुलिस आरोपी के परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर के उनसे पूछताछ करे ताकि न्यायिक प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके ।
लोगों को पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए लगातार प्रदर्शन जारी हैं। पुलिस जो भी साक्ष्य हैं जिन्हे हत्या के मामले में जरूरी समझा जाता है उन्हें जुटाएं। पुलिस की ओर से 10 दिन बाद भी कोई ठोस और संतोषजनक कार्य नहीं किया गया है।
एसएफआई यह भी मांग करती है की इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगाया जाए ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
एसएफआई ने कहा कि हमारे प्रदेश के लोग शांतिप्रिय लोग हैं और सदियों से सोहार्द भाईचारे से रहते हैं । पुलिस से यह भी मांग करती है कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने वाले लोगों पर भी कार्यवाही हो। सांप्रदायिक रंग देने से केस और न्यायिक जांच की प्रक्रिया में गड़बड़ होने की संभावना बनी रहती है और समाज में भी भय और तनाव का माहौल बन जाता है।
एसएफआई यह भी मांग करती है कि जितने भी लोग संदेह के दायरे में है उन्हें गिरफ्तार करें ताकि साक्ष्यों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो।
एसएफआई जनता से व जन प्रतिनिधियों से भी अपील करती है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस प्रशासन को अपना काम करने दें। कोई भी व्यक्ति या समूह धार्मिक उन्माद व असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। ताकि कोई और अप्रिय घटना ना घटे।
एसएफआई मांग करती है कि प्रशासन और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार के आर्थिक सहायता प्रदान करे।
0 Comments