डी.पी.रावत
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
जिला कुल्लू के पिछड़े विकास खण्ड आनी के बीडीओ कार्यालय परिसर में जिला दण्डाधिकारी एवम् उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (भारतीय प्रशासनिक सेवाएं- अधिकारी) ने सार्वजनिक पुस्तकालय (Public Library) " ज्ञान केन्द्र "का उद्घाटन रिबन काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों,स्थानीय जनता व स्कूली बच्चों ने सभी अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। बताया जा रहा है कि इस पुस्तकालय के वाचनालय कक्ष में पच्चास साठ पाठकों की बैठने की क्षमता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने पंचायत समिति सभागार में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस ज्ञान केन्द्र के खुलने से विद्यार्थियों को अध्ययन की आदत पड़ेगी और मोबाईल कम इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से रोजाना लगभग आधे घंटे समाचार पत्र पढ़ने का आवाहन किया ताकि उन्हें क्षेत्र व स्थानीय समस्याओं की समझ पैदा हो सके और बड़े होने पर वे इन समस्याओं के समाधान में अपना योगदान दे सके। उन्होंने ने आगे बताया कि पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बधी पुस्तकें के साथ साथ साथ ही साथ अन्य पुस्तकें भी उपलब्ध होनी चाहिए इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के अध्ययन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने राष्ट्र पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट ) के माध्यम से अन्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
इसी दरमियान मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के सटीक व संतुलित उत्तर दिए।
स्थानीय कन्या विद्यालय आनी की छात्रा सुनिधि चौहान ने विधायक से विधानसभा में बीड़ी, सिगरेट,शराब आदि मादक पदार्थ की फैक्ट्रियां बंद करने के बारे में प्रश्न पूछने की अपील की।
इस मौके पर स्थानीय विधायक लोकेंद्र कुमार ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे लाइब्रेरी में अध्ययन करने तभी आएंगे जब बच्चों को नशे से बचाया जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे कुल्लू जिले में चिट्टे के नशे का प्रसार आनी क्षेत्र में सर्वाधिक है। इसे रोकने के लिए उन्होंने स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों व आम जनता का आवाहन किया और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आनी में मिशन कॉलोनी,बस स्टैंड व बराड में चिट्टे का प्रचलन है।
उन्होंने कहा है कि आनी में कुछ पुलिस के अधिकारी नशा बेचते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर,तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा,पंचायत समिति आनी की अध्यक्षा विजय कंवर और उपाध्यक्ष संदीप सैम,कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी आनी अंजना शर्मा, बीडीसी सदस्य आत्माराम व जोतराम, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनी शांति बंसल, समाजसेवी घनश्याम शर्मा, ग्राम पंचायत मुहान के प्रधान संतोष ठाकुर, रोशना देवी प्रधान ग्राम पंचायत तलूना,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद ठाकुर,कांग्रेस नेता महेन्द्र कायत,कारोबारी फकीर चन्द वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 Comments