कुल्लू जिले के शिक्षा खण्ड सैंज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने दमखम दिखाया । सैंज खण्ड के खेल प्रभारी मोहन राकेश गौतम ने बताया कि जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन प्रारंभिक शिक्षा द्वारा आयोजित छात्रा वर्ग अंडर-14 प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो में पहला सेमीफाइनल मुकाबला सीसे स्कूल शैंशर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी के बीच हुआ जिसमें सारी ने शैंशर को शिकस्त दी । जबकि ब्रैहिंण व कनौन ने क्रमशः रैला व पाशी को हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई । बैडमिंटन के सेमीफाइनल में देहुरी व भलाण के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें देहुरी ने बाज़ी मारी जबकि रैला व शैंशर के बीच दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला होगा । वॉलीबॉल के पहले सेमीफाईनल मुकाबले में हाई स्कूल रोआड़ को हराकर रैला ने फाईनल में जगह बनाई जबकि दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में सैंज व शैंशर की भिड़ंत होगी ।
कबड्डी के पहले क्वार्टर फाईनल में भलाण ने देहुरी तथा सारी ने शांघड़ को हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई । जबकि दूसरे क्वार्टर फाईनल में कनौन को हराकर शैंशर तथा पाशी को हराकर सैंज स्कूल सेमीफाईनल में पहुंचे । वहीं आज के मुख्यातिथि बीआरसी तथा उनके साथ किशोरी लाल ठाकुर व जेबीटी तेज राम ठाकुर, पूर्व वार्ड पंच किशन ठाकुर, ठाकुर दत मौजूद रहे। वहीं मुख्यातिथि ने स्कूल प्रबंधन को 2100 रुपए दिए। टूर्नामेंट के प्रबंधक सचिव राजेंद्र चौहान ने बताया कि बुधवार तथा वीरवार शाम को विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा ।
0 Comments