आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक तथा कुल्लू जिला के कोऑर्डिनेटर सुंदर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय के व्यस्तता भरे जीवन में मानसिक शांति तथा स्वास्थ्य की अत्यंत आवश्यकता है । वर्तमान समय में बहुत अधिक संख्या में युवा वर्ग नशा तथा अवसाद के चपेट में आ रहे हैं। सुंदर ठाकुर सेवानिवृत्त आईआर एस अधिकारी हैं तथा केंद्र सरकार के वित्त विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । सुंदर ठाकुर ने बताया कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवा तरह-तरह के नशा तथा अवसाद के चपेट में आ चुके हैं ।
इसलिए हर घर ध्यान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहें और सभी को मानसिक स्वास्थ्य तथा शांति प्राप्त हो । सुंदर ठाकुर ने सभी से आग्रह किया कि प्रतिदिन चंद मिनट ध्यान अवश्य करें ,जिससे एक गहन शांति प्राप्त होती है, शारीरिक व मानसिक ऊर्जा भी बढ़ती है तथा बुरे व्यसनों से दूर रहा जा सकता है ।उन्होंने चंद मिनटों में वहां उपस्थित 400 से अधिक विद्यार्थियों अध्यापकों तथा अभिभावकों को उत्तम तरीके से ध्यान की विधि सिखाई। उन्होंने सभी से नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने के लिए भी आग्रह किया। ध्यान से पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक तथा पूर्व प्रोफेसर सोनम डोलमा ने कुछ महत्वपूर्ण प्राणायाम भी सिखाई । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी लोगों ने ध्यान का आनंद लिया तथा बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवा कुमारी ,सभी विद्यार्थी ,अभिभावक गण तथा आर्ट ऑफ लिविंग के प्रेस प्रभारी एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक सुशांत भी उपस्थित रहे ।
0 Comments