सिंहण स्कूल की छात्राओं ने लोकनृत्य , एकांकी, समूह गान में हासिल किया प्रथम स्थान, विद्यालय में नाटी डालकर मनाया जीत का जश्न।

जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड सैंज के राजकीय उच्च विद्यालय सिहण ने  हाल ही शैशर स्कूल में सम्पन्न हुई अंडर,-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए  कुल्लवी नृत्य में प्रथम स्थान, एकांकी में भी प्रथम स्थान, समूह गान में भी प्रथम स्थान तथा एकल गान में द्वितीय स्थान हासिल किया।प्रतिभागी छात्राओं का आज विद्यालय पहुंचने पर अध्यापकों, स्कूल प्रबंधन समिति,ग्रामीणों व बच्चों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया । विद्यालय के मुख्य अध्यापक नरेश धीमान ने सभी छात्राओं को विद्यालय परिवार तथा सभी अभिभावकों को तरफ से बधाई दी। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर सदस्य जयवंती,तापेराम ,नीमत राम,  निर्मला देवी, बंती देवी,बोदी देवी ,रामलाल , ग्रामीण विजय कुमार, लछमण, बवली आदि ने छात्राओं की जीत का श्रेय विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्राओं को दिया है। 

विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने छात्राओं के स्कूल पहुंचने पर सामूहिक नाटी  डालकर का जीत का जश्न मनाया ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu