जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के खोह वाटरफाल के पास बुधवार को एक रशियन महिला पैर फ़िसलने से ढांक में जा गिरी जिसे मनाली पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मनाली थाना में कल शाम को लगभग 8.30 बजे शाम सूचना मिली कि एक रशियन महिला अपने विदेशी दोस्त के साथ ओल्ड मनाली से बिना लोकल गाईड़ के खोह वाटरफाल के लिए रवाना हुआ थे। लेकिन विदेशी महिला पैर फिसलने के कारण 50 मीटर गहरे ढांक में जा गिरी। जिसे बहुत गम्भीर चोटें आई है, और उसे सहायता की आवश्यकता है । सूचना मिलते ही पुलिस थाना मनाली से एसएसआई प्रकाश चंद, पीएसआई इशान्त सेन, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी गोविंद, महिला आरक्षी रुवीना तथा स्थानीय बचाब दल एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन कुल्लू मनाली के टीम लीडर जोगी के नेतृत्व में विदेशी महिला का रैस्क्यु करने के लिए रवाना हुआ । ओल्ड मनाली से लगभग 2-3 घण्टे का पैदल ट्रैक करने के बाद पुलिस टीम व स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचा , जहां से विदेशी महिला को स्टेचर की मदद से मिशल अस्पताल मनाली ले जाया गया । विदेशी महिला की स्थिति गम्भीर है, जिसका ईलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है।
0 Comments