सैंज घाटी के शैंशर कोठी में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं , समाधान के लिए दिलाया भरोसा।

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने शनिवार को सैंज घाटी के शैंशर कोठी के ग्राम पंचायत देऊरीधार का दौरा किया । ग्राम पंचायत देऊरीधार के तुंग पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उनका बड़ी धूमधाम से स्वागत किया ‌। ग्रामीणों ने उनको क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि न्युली शैंशर रोड़ में मनु ऋषि मंदिर के पास ,डावे राम के घर के पास व बस स्टैंड तल्याहरा में 100 मीटर कटिंग की जाए व कल्वट लगाए जाए। इसके अलावा सिंहण से तल्याहरा तक 4 किलोमीटर पर बस सेवा नहीं चल रहीं हैं । पंचवटी मनु ऋषि मंदिर धारा देऊरा के साथ, फेंसिंग ,सोलर लाइट, बेंच , झूले,गेट,तलाब व रास्ते तथा अभी तक पंचवटी का काम पूरा नहीं हुआ है । इसके अलावा टुरिज्म में भी क्षेत्र अभी बिछड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अभी तक साइकिल रेस व पैराग्लाइडिंग जैसी अन्य सुविधाएं शुरू नहीं हुई है । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि सभी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बारे में सभी विभागों के कर्मचारियों को अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यों में बढ़ -चढ़ कर काम करे।  सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले लाभों के तहत स्कॉलरशिप, स्वास्थ्य  आदि सुविधाएं दी जा रही । वहीं पंचायत प्रधान भगत राम, उपप्रधान हेम दास, पंचायत सचिव याना सिंह,वार्ड सदस्य तुंग निर्मला देवी, पूर्व प्रधान शैंशर डोले राम व सेवा दल बंजार विधानसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी मीरा बाई ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है  उन्होंने कहा कि तुंग से शफाड़ी के लिए सड़क निकाली जाए। जिससे वहां के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu