सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के विभागीय अधिकारियोें के दिए निर्देश।

सांसद प्रतिभा सिंह ने मण्डी जिला में सांसद निधि के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियोें को दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।
      इस बाबत सांसद प्रतिभा सिंह ने सोमवार को मण्डी के परिधि गृह में सांसद निधी को लेकर विकास खण्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सांसद निधि से स्वीकृत बजट के तहत जिन कार्यों को अभी तक शुरू नहीं किया गया है उस राशि तुरंत लौटाया जाए ताकि अन्य विकास कार्यों के लिए उक्त बजट का उपयोग किया जा सके।
     सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद निधि के तहत चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी नियमित तौर पर रिपोर्ट भी भेजी जाए ताकि सांसद निधी से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जा सके।
    सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद निधि को ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों के लिए धन राशि स्वीकृत की जाती है ताकि ग्रामीण विकास को गति प्रदान की जा सके। सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद निधि का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए भी कारगर कदम उठाएं। इससे पहले उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सांसद निधी के तहत चल रहे विकास कार्यों की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है तथा सभी विकास खण्ड अधिकारियों को भी नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।
   
बहुउदेशीय खेल परिसर तल्याहड़ का कार्य आरंभ करने पर भी हुई चर्चा
  खेलो इंडिया के तहत मुहाल जोला, तल्याहड़ में बहुउदेशीय खेल परिसर का निर्माण प्रस्तावित है इस बाबत सांसद प्रतिभा सिंह ने परिधि गृह में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ खेल परिसर के निर्माण की औपचारिकताओं की समीक्षा करते हुए कहा कि खेल परिसर के निर्माण को लेकर जिन विभागों के पास आपत्तियां लंबित हैं उनका त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि निर्माण कार्य आरंभ हो सके। इस बाबत लोक निर्माण विभाग, वन विभाग तथा खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ निर्माण कार्य को आरंभ करने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस खेल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक, इंडोर स्टेडियम जिसमें बैडमिंटन, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, हैंडबाल, बास्केटबाल, कबड्डी तथा बाक्सिंग इत्यादि खेलों हेतु सुविधाएं प्रदान करना प्रस्तावित है इसमें स्वीमिंग पुल, व्यायामशाला तथा खिलाड़ियों के रहने हेतु खेल छात्रावास इत्यादि का भी प्रस्ताव है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu