महिला मण्डल तिहनी की महिलाओं ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावारण संरक्षण का संदेश।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बैहना के महिला मण्डल तिहनी की महिलाओं ने सफाई अभियान चलाया। महिला मण्डल तिहनी की महिलाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश देते हुए गांव के आस पास, मन्दिरों तथा पानी की बावड़ी की साफ सफाई की और रास्तों में लगे भांग के पौधों को भी उखाड़ फेंका । इसके साथ -साथ पर्यावरण को शुद्ध रखने की लिए उन्होंने पौधा रोपण भी किया जिसमें अनेकों महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिला मण्डल तिहनी की प्रधान रीता देवी,पूर्व ग्राम पंचायत  प्रधान बैहना उषा चौहान , बीडीसी सदस्य आशा ठाकुर तथा महिला मण्डल की सभी सदस्या उपस्थित रही।इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में वन मण्डल लुहरी के अधिकारी और वन रक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली । इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रधान उषा चौहान ने  कहा कि नशे को गांवों से कोसो दूर करना है जिसके लिए नशे के तस्करों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। वहां उपस्थित महिला मण्डल की सभी महिलाओं नें समस्त क्षेत्रवासियों से विनम्र निवेदन करते हुए  कहा कि आप सब भी अपने आसपास वृक्षारोपण  कर अपने क्षेत्र और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाए बनाए रखने में अपना सहयोग दें । महिलाओं ने कहा कि घरों में गमलों में लगाए पौधे वृक्षारोपण नही कहलाता है ये सिर्फ हमको हरियाली का अहसास कराते है जबकि भूमि में लगे वृक्ष मिट्टी का कटान रोकते हैं ,शुद्ध हवा,वर्षा को आमंत्रण, फल और छाया प्रदान करते हैं। अतः पृथ्वी मां का श्रृंगार करते हुए उन वृक्षों की पुत्रवत सुरक्षा भी प्रदान करें। इस कार्यक्रम में वन मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गांव की महिलाओं को आगज़नी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu