राजकीय प्राथमिक पाठशाला लारल के विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक ।

विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला लारल में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के द्वारा नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गई व बच्चों ने नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली बिमारियों और कुप्रभावों से अवगत करवाया।
इस मौके पर विद्यालय के कनिष्ठ बुनियादी शिक्षक जगदेव प्रेमी ‌एसएमसी अध्यक्षा राजकुमारी व समाजसेवी महेंद्र पाल उपस्थित रहे। शिक्षक जगदेव प्रेमी ने कहा कि वर्तमान समय में नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है और युवा नशे में संलिप्त हो रहा है।
 उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि वे अपने बच्चों के प्रति सावधानी बरतें उन पर ध्यान दें ताकि वे किसी गलत संगत का शिकार ना हो जाए। उन्होंने समस्त लोगों से अपील की कि इस तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी यह प्राण लें कि तंबाकू सहित किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करके देश को नशा मुक्त बनाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu