आनी खण्ड की ग्राम पंचायत लफाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लढागी में शिक्षकों की कमी को लेकर क्रमिक अनशन के सातवें दिन महिला मण्डल रूमाली की महिलाएं शामिल हुई । जिसमें मण्डल सचिव वार्ड पंच चुनूं देवी,रमीला देवी ,देवलु ,कांता देवी भीमा देवी,हिरा देवी, रेशमू देवी,विदयालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देसराज जंन संघर्ष मंच बुच्छैर के संयोजक पदम प्रभाकर ने सांतवें दिन का धरना जारी रखा । मंगलवार को धरना स्थल पर हिमाचल किसान सभा आनी और सेब उत्पादक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए । किसान सभा सचिव आनी गीताराम,अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सेब उत्पादक संघ के सचिव हेमराज पदम प्रभाकर और बुच्छैर पंचायत के पूर्व प्रधान एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य बुच्छैर-3
देवेंद्र ठाकुर भी धरना स्थल पर पहुंचे । किसान सभा आनी के अध्यक्ष ने कहा कि वह हिमाचल किसान सभा बुच्छैर और लफाली की इस आम जंनता की लड़ाई का समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनप्रतिनिधियों को पहले ही लड़नी चाहिए थी। ।यह पिछली सरकार की भी लापरवाही है कि पांच साल में खाली पदों को भरा नहीं गया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लढागी में खाली पड़े पदों को तुरंत भरे ,अगर इस धरने को गंम्भीरता से नहीं लिया गया तो आनी किसान सभा आनी मुख्यालय में बड़ा आंदोलन विदयालय प्रबंधन समिति और जनसंघर्ष के बैनर तले करेंगे ।
सेब उत्पादक संघ के सचिव हेमराज और देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि वह अभिभावकों की लड़ाई में उनके साथ है । उन्होंने कहा प्रदेश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अभिभावकों की इस मांग की तरफ ध्यान देना चाहिए ।
वार्ड पंच चुनू देवी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह गरीब लोगों की आवाज को सुनें और विद्यालय में रिक्त पड़े सभी पदों को तुरंत भरे ,ताकि गरीब लोग अपने बच्चे इसी स्कूल में पढ़ा सके । उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते मजबूरण लोगों को कर्जा निकाल कर शहरों में बच्चे पढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंच के संयोजक पदम प्रभाकर और सह संयोजक देशराज ने कहा कि इस विदयालय
का नाम स्वर्गीय वीरभद्र के नाम रखा जाए । उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने उम्मीद उताई है कि सरकार जल्द ही खाली पदों को भरने की अधिसूचना जारी करेंगी ।
0 Comments