हिमाचल के सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट को बढ़ाने के लिए सरकार की ‘अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती’ आठ अक्टूबर से शुरू की गई योजना के तहत आनी मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में विद्यार्थियों को विद्यालय से पूर्व में निकले मोतियों के साथ रूबरू होने का मौका मिला ।
इस योजना के तहत राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में पूर्व छात्र व डी सी विजय कुमार और आयुर्वेद डॉक्टर ललित ठाकुर के साथ विद्यार्थियों ने अपने विचार सांझा किए । बीते दिनों आए दसवीं और जमा दो की बोर्ड की वार्षिक परिणाम में आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने अपना वर्चस्व बनाया रखा। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने और अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जगाने के लिए सरकार ने यह योजना तैयार की है।
इस योजना को सीएम ने स्वयं अपने स्कूल से शुरू करने का फैसला लिया है। उतर प्रदेश के एक जिला में बतौर डिप्टी कमिश्नर कार्य करे रहे विजय कुमार ने छात्रों के साथ गूगल मीट से जुड़ कर खूब हौंसला बढाया, वहीं आयुर्वेदिक डॉक्टर ललित ठाकुर ने विद्यालय आकर योगाभ्यास करवाया तथा स्वस्थ जीवन से सम्बंधित खूब जानकारी दी।
स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के प्रयास करेंगे व सर्वांगीण शिक्षा के लिए समय- समय पर विद्यालय के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने डी सी विजय कुमार और डॉक्टर ललित ठाकुर का विद्यार्थियों को बहुमूल्य जानकारी देने तथा छात्र हित के लिए समय निकालने के आदर्श विद्यालय के दोनों मोतियों का हार्दिक धन्यवाद किया और आने वाले समय पर भी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए फिर से समय निकालने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय का सम्पूर्ण शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments