जिला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत बटाला के खूबसूरत एवं रमणीक स्थल चौकी में सोमवार को जलयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का आगाज़ हो गया।
उनके साथ भाजपा मण्डल अध्य़क्ष अमर ठाकुर, पार्षद लझेरी वार्ड जीवन ठाकुर,गंगाराम चंदेल,युवा मोर्चा अध्य़क्ष वेद ठाकुर,सुरेंद्र कुमार,रिंकूराणा,देवेंद्र ठाकुर,रमेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत खणी डोलमा देवी,समाज सेवी भागचंद सोनी बतौर वशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
शोभायात्रा में चौकी नारायण देवता रथस्वरूप में विराजमान रहे और जलयात्रा में हजारों क़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित महिलाओं ने जलयात्रा में भाग लिया।
इस अवसर पर जहां आचार्य नित्यदेव शास्त्री महाराज ने अपने प्रवचनों से ज्ञान गंगा बहाई तो वहीं पंडाल में मौजूद भक्तों को मधुर भजनों से झूमने पर मजबूर किया।
महिला मण्डल बटाला ने 22 लीटर का कुकर जबकि चौकी जाई ( गुड्डीदेवी सीमादेवी व गोयलादेवी) ने सयुंक्त रूप से चौकी नारायण देवता को भेंट किया।
बताते चलें कि कार्यक्रमानुसार 6 जून से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा जबकि भंडारा सायं 4 बजे से शुरू होगा।
0 Comments