ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के सौजन्य से शैशर स्कूल में मनाया गया विश्व धरोहर उत्सव।

जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के सौजन्य से शुक्रवार को विश्व धरोहर उत्सव मनाया गया। बता दें कि विश्व धरोहर उत्सव का आयोजन 23 से 25 जून 2023 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज विद्यालय में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन रक्षक उषा ठाकुर ने छात्रों को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जीव जंतुओं व जड़ी बूटियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा वन्य जीवों और जैव विविधता के संरक्षण पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर वीईओ नोक सिंह  व विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu