आधुनिक युग में पारंपरिक संस्कृति के महत्व को पहचाने युवा - डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने रविवार को चायल के समीप भलावग में ग्रामीण मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
 उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले देव भूमि हिमाचल की अनोखी पहचान हैं और परस्पर भाईचारे का प्रतीक हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से आधुनिक युग में पारंपरिक संस्कृति के महत्व को पहचानने का आह्वान किया और इससे प्रेरणा लेकर अपनी धरोहर को समृद्ध बनाने का आग्रह किया। 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ मेलों में भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए और सौहार्द पूर्ण माहौल में स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का आश्वासन दिया ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। 
कैबिनेट मंत्री ने मेला कमेटी को 21000 रुपए की धनराशि प्रदान की।
       इससे पूर्व स्थानीय प्रधान स्वरूप ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उनके समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, सोलन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव ठाकुर, परवाणु नगर परिषद अध्यक्ष निशा शर्मा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu