सैंज घाटी में सब्जी मण्डी खोलने की ग्रामीणों की मांग जल्द होगी पूरी।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के 15 पंचायत के किसानों कई समय से सैंज में सब्जी मण्डी खोलने की मांग सरकार के समक्ष रखते आए है ।बता दें कि बडे पैमाने पर फल और सब्जी का उत्पादन करने वाली सैंज घाटी में सब्जी मण्डी न होने से किसानों और बागबानो को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
सब्जी मण्डी के दूर होने से किसानों पर किराए का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उत्पादकों को सब्जी मण्डी की सुविधा न मिल पाने से बाहर मंडियों में जाना पड़ता है। इससे उत्पाद की लागत बढ़ रही है। लोगों की लम्बे अरसे से चली आ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, बागबान मंत्री व जिला शिकायत निवारण समिति अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर के दिशा-निर्देश अनुसार वीरवार को मार्केट बोर्ड सचिव शगुन सूद और उनकी पूरी टीम सब्जी मण्डी के लिए जगह का चयन करने सैंज आए थे। इस मौके पर शिकायत निवारण समिति जिला कुल्लू के सदस्य महेश शर्मा, नारायण ठाकुर,शेर सिंह नेगी, व्यापार समिति प्रधान सुरेश कुमार, दुशेहड़ पंचायत प्रधान सीता देवी व शिकायत निवारण समिति बंजार विधानसभा क्षेत्र महेंद्र सिंह पालसरा आदि मौजूद रहे। उन्होंने कहा है कि सभी पंचायतों से जल्द ही ग्राम सभा का प्रस्ताव बना कर भेजे और लोगों की सहमति और ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए टेम्प्रेरी सब्जी मण्डी चलाई जाएगी। जैसे ही जमीन का प्रावधान होगा तो जल्द ही पक्की दुकाने बनाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu