उपमण्डल निरमण्ड के महिला मण्डल थाचवा के द्वारा सोमवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला मण्डल की प्रधान लीलावती और महिला मण्डल के सभी सदस्यों ने गांव की गलियों, रास्तों की साफ -सफाई की व कूड़े का उचित निपटान किया।साथ ही महिलाओं ने सड़क के किनारे लगी भांग के पौधों को उखाड़ा।
उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी आदत है जिसकी लत लगने से इंसान शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से तो परेशान रहता ही है, लेकिन साथ ही अन्य बुरी आदतों का भी शिकार हो जाता है।
इस मौके पर महिला मण्डल की महिलाओं
द्वारा ग्राम वासियों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया।
0 Comments