सैंज( कुल्लू) संवाददाता,महेन्द्र पालसरा।
सैंज घाटी के शैंशर कोठी के अाराध्य देवता मनु ऋषि का भंडारी की जिम्मेदारी सोमवार को सुंदर सिंह को सौंपी गई। इस मौके उनके द्वारा पूरी शैंशर कोठी के लोगों को धाम खिलाई गई। वहीं आज बंजार विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम सिंह मियां मनु ऋषि के दर्शन करने बजाहरा गांव पहुंचे। उनके गांव पहुंचने पर हारयान लोगों व पंचायत प्रतिनिधि ने उनका जोर दार स्वागत किया ।
इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने मनु ऋषि मंदिर के पास जंज घर की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि न्युली शैंशर रोड़ पर एचआरटीसी की बस 6 महीने से नहीं चल रहीं हैं।
साथ ही न्युली शैशर रोड़ पर कई जगह डंगे गिरे है। इसके अलावा शैंशर पेयजल योजना के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर मनु ऋषि के कारदार प्रेम सिंह ठाकुर,पालसरा आलम चंद, गुरु शंभू, पुजारी हिरा लाल शर्मा , भंडारी सुंदर सिंह ठाकुर,रोशन ठाकुर , पुर्ण धामी,जोग राज धामी,मोहन लाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments