राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में सोमवार को पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य में पाठशाला के शिक्षकों के नेतृत्व में इको क्लब, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित सभी विद्यार्थियों ने आनी बाजार में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली । तत्पश्चात पाठशाला में नारा लेखन,पोस्टर मेकिंग , पेंटिंग , भाषण, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
नारालेखन में अक्षिता प्रथम तथा हरीश द्वितीय स्थान पर , पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में नमन,हर्ष प्रथम व मालविका , मुस्कान द्वितीय स्थान पर, सामान्य प्रश्नोत्तरी में हर्ष,पूजा प्रथम व देशराज, जितेंद्र द्वितीय स्थान पर, पेंटिंग सीनियर में प्रेरणा प्रथम व काव्यांजलि द्वितीय स्थान पर,जूनियर में चंदू प्रथम व सूरज द्वितीय, भाषण में शिवानी प्रथम व हितेश द्वितीय स्थान पर, निबंध लेखन में मोनिका प्रथम व शिवानी द्वितीय स्थान पर, मॉडल मेकिंग में कृतिका ,शिवानी प्रथम व भवानी द्वितीय स्थान पर रहे। सामूहिक व एकल गान के द्वारा पर्यावरण को बचाने से संबंधित गानों के माध्यम से कोशिश की गई। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी अध्यापक ,अभिभावक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 Comments