सैंज( कुल्लू) संवाददाता,महेन्द्र पालसरा।
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के अति दुर्गम गांव शाकटी में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। आए दिन तेंदुआ गांव के भीतर घुसकर लोगों की भेड़ बकरियों पर हमला कर रहा है। इसके अलावा मरोड़ से शाक्टी के रास्ते में भी तेंदुआ घूम रहा है। जिससे स्कूली बच्चों में भी डर का माहौल है। रविवार रात को लगभग 9 बजे तेदुए ने शाक्टी गांव निवासी हिरा लाल की बकरियों पर हमला कर दिया। वार्ड पंच निर्मला देवी ने वन विभाग से अपील की है कि यहां पर कैमरे या पिंजरा लगाए जाए। जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीण मोती राम, लगन राणा, लूदर चंद, लाल सिंह,राम चंद, हिरा लाल आदि का कहना है कि वह जल्द ही इस विषय पर जिलाधीश कुल्लू से मिलेंगे।
0 Comments