सीता सावित्री स्वयं सहायता समूह रिवाड़ी ने पर्यावरण दिवस पर चलाया वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम।

उपमण्डल आनी की ग्राम पंचायत दलाश के साथ लगते गांव रिवाड़ी के सीता सावित्री स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  ने विश्व पर्यवारण दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को स्वच्छता अभियान  कार्यक्रम चलाया। इस कार्यक्रम में सीता सावित्री स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा बनिता शर्मा के निर्देशन में समूह की सचिव सवीता शर्मा और सदस्य नीमा शर्मा ,भौगा शर्मा, गोदा शर्मा‌, सगीता शर्मा, सिलमा , विज वाला ,रजनीश कुमारी व अन्य सदस्यों ने गांव में  रास्तों ,गलियों व वाबडी को साफ किया । समूह की सभी सदस्यों ने मिलकर गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र , मन्दिर प्रांगण व सार्वजनिक स्थानों पर झाडू लगा कर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इन महिलाओ ने जहां -जहां गंदगी दिखाई दीं वहां सफाई की और कहा कि हर गांव में साफ सफाई होना आवश्यक है। उन्होनें गांव कि अन्य ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे गंदगी न फैलाए। गंदगी से ही तरह तरह की बीमारियां पनपती है। इस आभियान के दौरान गांव की बजुर्ग महिला सलाहकारों ने भी इस समूह की प्रशंसा करते हुए गांव के लोगों से भी साफ सफाई में अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। सफाई अभियान समापन के उपरांत गांव के साथ खाली स्थान पर पौधा रोपण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu