सैंज घाटी के शैंशर कोठी के मरौड़ गांव में धूमधाम से मनाया गया आराध्य देवता धूमल ऋषि का जन्म दिन।

जिला कुल्लू के सैंज घाटी के शैंशर कोठी के मरौड़ गांव के आराध्य देवता धूमल ऋषि का जन्म दिन वीरवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस दिन धूमल ऋषि को कुजी फूल लगाए जाते है। उसके बाद धूमल ऋषि अपने हारयन व भक्त जनों के साथ कुटला गांव पहुंचते हैं। 18 नगारह इन्द्र सिराज के अलावा कुल्लू जिला के कई लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। धूमल ऋषि के बिना इजाजत के भेड़ पालक व आम लोग मरौड़ गांव से आगे नहीं जाते है। धूमल ऋषि के कारदार लाल सिंह, गुरु प्रकार, डोले राम,पुजारी रजनीश शर्मा , मुंडारी रोशन लाल हिरा चंद,जीत राम,सेस राम व भाग चंद का कहना है कि हर साल धूमल ऋषि के जन्म दिन पर सैकड़ो लोग वहां दर्शन करने पहुंचते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu