सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा वीरवार को जिला शिमला के कंडा एवं कैथू जेल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जेल कैदियों को जागरूक किया।
कलाकारों ने कैदियों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक किया। कलाकारों ने इस दौरान बताया कि नशा व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति को कम कर देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के मध्य नशे का प्रचलन अधिक हो चुका है नशा न केवल व्यक्ति के धन को क्षति करता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डालता है।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज व देश हित में कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर उप अधीक्षक कैथू जेल एनआर भरद्वाज, उप अधीक्षक कण्डा जेल जय गोपाल लोधटा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments