25 जून।
डी.पी. रावत रिपोर्ट आनी।
जिला कुल्लू के विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत ब्यूंगल के सभागार में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा जन कल्याणकारी बैंकिंग योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुराग जोशी क्षेत्रीय महाप्रबंधक मण्डी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम के आरंभ में हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा दलाश के प्रबंधक एसपी भारती द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों व उपस्थित जन समूह का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक मण्डी अनुराग जोशी , इंस्पेक्टर एम.पी. सोनी ,शाखा प्रबंधक सत्यपॉल भारती ,हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक चवाई से सीनियर मैनेजर हितेश सहारे ,प्रधान ग्राम पंचायत ब्यूंगल जालप ठाकुर, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश मिन्हास, क्लस्टर प्रबंधक अमन कुमार और पुष्प राज ठाकुर, पीएनबी मेटलाइफ से शिव राम और बैंक के अन्य स्टाफ सहित क्षेत्र से लगभग 40 व्यक्तियों की मौजूद रहे।
केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बीमित व्यक्ति गंगा राम के बीमा की दावा राशि दस लाख रूपए मंजूर की है।
Click on the link to watch live video on facebook
हिमाचल ग्रामीण बैंक दलाश शाखा के खाताधारक व केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसी होल्डर स्वगीर्य गंगा राम की पत्नी रूक्मणी देवी को दस लाख रुपए की राशि का क्लेम सेटलमेंट लेटर दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि जिन ग्राहकों के खाते हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में है उन सभी को केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस करवानी चाहिए। जो की बहुत ही उचित मूल्यराशि में दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुसीबतों का पहाड़ कब किस पर टूटे ये कल्पना करना नामुमकिन हैं लेकिन लोन प्रोटेक्टर बीमा करवाकर प्रार्थी अपने परिवार को अतिरिक्त वित्तीय बोझ से अपनी मृत्यु के पश्चात बचा सकता हैं।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक मण्डी अनुराग जोशी ने ग्रामीणों से किया पीएमईजीपी व एम एम एस वाई के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार प्रदान करने का किया आवाहन।
क्षेत्रीय महा प्रबंधक मण्डी अनुराग जोशी ने इस अवसर पर लोगों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करना चाहिए व अन्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में अब रोजगार की संभावनाएं न के बराबर है। युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए और ऐसी योजनाओं के लिए बैंक हमेशा वित्त पोषण करता रहता है।
0 Comments