एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू के सभागार में हुआ क्राइम कम वेलफेयर मीटिंग का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) की अध्य़क्षता में शुक्रवार को पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में क्राइम कम वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया गया। सभा में  उप पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार  (H.P.S.),  उप पुलिस अधीक्षक  क्षमा दत्त शर्मा (H.P.S.),   के साथ सभी पुलिस थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक  साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) ने  वेलफेयर मीटिंग में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त की गई । 
इस सभा में पुलिस अधीक्षक  साक्षी वर्मा कार्तिकेयन (I.P.S.) ने नई पहल करते हुए कुल्लू पुलिस के उन पुलिस कर्मचारियों को स्वयं  प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित और प्रोत्साहित  किया जिन्होंने इस माह के दौरान बेहतरीन कार्य किया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी पर्यावेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि वे सभी अपने अपने थानों में सभी पुलिस कर्मचारियों को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें और  पूरे महीने में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भेजें ताकि उन्हें क्राइम कम वेलफेयर मीटिंग में सम्मानित किया जा सके ।
क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों की जानकारी ली तथा अभियोगों के शीघ्र निपटारे तथा  पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को तेज करने के दिशा निर्देश दिए गए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu