आनी के ओलवा गांव में कल रात गौशाला को भालू ने उखाड़ दिया।

तहसील आनी के ओलवा गांव में कल रात को हुकमचंद की गौशाला को भालू ने उखाड़ दिया।
गनीमत रही कि भालुओं गौशाला के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। पशुधन सुरक्षित है। जानकारी देते हुए विपन कुमार ने बताया कि ये रात का मामला है भालुओं ने गाये बाले कमरे में अचानक से हमला किया और छत को उखाड़ दिया। गनीमत रही कि पशुधन सुरक्षित हैं । जैसे ही भालूँ ने छत से चादर उखड़ना शुरू किया और आवाज सुनाई पड़ी उसके बाद भालुओ को भगाने के किये शोर डाला और बो भाग गया नही तो बो पशु को भी नुकसान पहुंचाता। आप को बताते चले कि ये ओलवा गांव का कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी कई गौशाला को हानि पहुंचाई है। वन विभाग को भी जानकारी दी गई पर कोई एक्शन आजतक नही हुआ। 4 दिन पहले दिन दहाड़े गांव में 3 भालुओ को शाम के 6 बजे के करीब देखा गए। अब वन विभाग के अधिकारी या तो किसी जानी नुकसान के इंतज़ार में है तब ये एक्शन में आएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu