दुग्ध उत्पादक अपनी मांगों को लेकर दत्तनगर में 17 की बजाय 31 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन।

हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के आह्वान पर 17 जुलाई को दत्तनगर में दूध उत्पादकों की मांगों को लेकर होने वाला प्रदर्शन अब 31 जुलाई को होगा।
       हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के संयोजक देवकी नंद व सहसंयोजक दिनेश मेहता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण इस प्रदर्शन की तिथि में बदलाव किया गया ।
         उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पूरी तरह से बंद पड़े हैं जिस कारण लोग प्रदर्शन में पहुंच नहीं पायेंगे इसलिए यह फैसला लेना पड़ा।उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को निरमण्ड, रामपुर,आनी,करसोग, नारकण्डा,ननखड़ी व किन्नौर जिला के भावानगर ब्लॉक के हजारों दूध उत्पादक इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।
    दुग्ध उत्पादकों की मुख्य मांग है कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर दिया जाए और दूध की पेमेंट हर माह 10 तारीख से पहले दी जाए। उनकी मांग है कि 
पशुओं को दी जाने वाली फीड,चोकर व दवाई मे अनुदान दिया जाए और सभी दुग्ध सोसाईटियों में दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए। उन्होंने दूध एकत्रीकरण करने के लिए ब्लॉक स्तर पर नए कलेक्शन सेंटर खोलने की मांग की है । उन्होंने पशु औषधालयों मे खाली पद भरने की मांग की है । साथ ही मिल्क फेडरेशन के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाए। दुग्ध उत्पादकों की मांग है कि दत्तनगर मे मिल्क प्रोसेसिग प्लांट लगाया जाए।इसके अलावा दुधारू पशुओं के कृत्रिम गर्भादान के लिए पशु औषधालयों मे उन्नत किस्म के वीर्य,तकनीक व दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu