अतिरिक्त जिला दंडाडाधिकारी एवं संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति मिंजर मेला अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के ऑडिशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में 17 से 21 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रखा गया है ।
उन्होंने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को भरमौर व पांगी उपमण्डल से संबंध रखने वाले कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 18 जुलाई को सलूणी व तीसा उपमण्डल,19 जुलाई को उपमण्डल भटियात व डलहौजी, 20 जुलाई को चंबा उपमण्डल, तथा 21 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन लिए जाएंगे।
0 Comments