श्रीखण्ड महादेव यात्रा शुक्रवार यानि 7 जुलाई से शुरू हो गई है। इस यात्रा के पहले दिन ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अमर मोयदे (33 वर्ष) पुत्र मोहन मोयदे गांव व डा. मण्डलेश्वर तह. महेश्वर जिला खरगौंण मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। मृतक का शव रेसक्यू टीम द्वारा जाओं तक और एम्बुलेंस द्वारा नागरिक अस्पताल निरमण्ड पहुंचाया गया। वहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु की मौत अचानक बेस कैंप सिंहगाड से पहले कैंप थाचडू से 2 किलोमीटर पहले खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय हुई ।
पुलिस थाना निरमण्ड से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार
मृतक अमर मोयदे की मौत श्रीखण्ड यात्रा के दौरान अचानक हृदय गति के रूकने व फेफडों में पानी भरने के कारण होनी पाई गई है।
बता दें कि श्रीखण्ड महादेव यात्रा दुनिया की सबसे कठिनतम यात्राओं में शुमार है।
इस यात्रा के पहले जत्थे को शुक्रवार को उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
0 Comments