वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मंगलवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला कुल्लू का एरियल सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने मणिकरण मनाली कुल्लू सैंज घाटी का हवाई दौरा किया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत देने के बारे में निर्देश जारी किए पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि घाटी में अभी और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर को वहां भेजा जा रहा है।
हेलीकॉप्टर में पुलिस के अधिकारी सेटेलाइट फोन के साथ मौजूद रहेंगे व स्तिथि का पता लगाया जाएगा । फिलहाल सैंज में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए 1 करोड़ की राहत राशि जारी की गई है । मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला कुल्लू में भारी बारिश व बाढ़ के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं ज़िला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बुधवार तक बिजली ,पानी व्यवस्था को दरुस्त कर दिया जाएगा ।
0 Comments