उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न ग्रोवर व आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रति नग उतारने का भाड़ा 9 रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया गया ।
उपायुक्त ने आढ़तियों को निर्देश दिए कि क्रेट का वजन दो किलो ग्राम से अधिक न काटे। उन्होंने आढ़तियों को हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन आम समिति द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाए । उन्होंने आढ़तियों को बागवानों व किसानों को पक्के बिल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक फ़्लाइंग स्काट का गठन करेगा जो समय- समय पर मंडियों का औचक निरिक्षण कर नियमो की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे। बैठक में आढ़तियों ने विभिन्न मंडियों के सफल सचालन के लिए सुझाव दिए ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सचिव कृषि उपज मण्डी समिति कुल्लू शगुन सूद ने किया।
बैठक में आढ़ती संघ बन्दरोल,पतलीकुलह सहित जिला के फल व सब्जी उत्पादक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments