जिला मण्डी के सभी राशन कार्ड धारक 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए उन्हें अपने समीप की उचित मूल्य की दुकान पर अपना आधार व राशनकार्ड ले जाना होगा । यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मण्डी पवन कुमार ने देते हुए बताया कि जिला मण्डी में 11,09,230 लाभार्थी हैं, जिनमें से 7,47,999 लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी करवा ली है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई लाभार्थी घर से दूर हो तो वह प्रदेश की किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकता है । उन्होंने बताया कि जिन लोगों को ई-केवाईसी करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनके कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222197 पर सम्पर्क कर सकते हैं इसके अतिरिक्त विकास खण्ड में तैनात खाद्य निरीक्षक से भी सम्पर्क कर सकते हैं ।
0 Comments