हिमाचल में बनी 14 दवाइयों के सैंपल फेल, सीडीएससीओ ने जारी किया नोटिस।

देशभर में बनी कुल 48 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। जिसमें 14 दवाएं प्रदेश में बनी हैं। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बनी 7, संसारपुर टैरस व ऊना की 2-2 और पांवटा साहिब, कालाअंब व परवाणू की एक-एक दवा के सैंपल फेल हुए हैं।

केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन
(सीडीएससीओ) ने देशभर से 1273 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भरे थे, जिसमें से 1225 दवाओं के सैंपल स्टैंडर्ड जबकि 48 दवाएं गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। जिनमें एनजाइना की दवा , खून के थक्के रोग, संक्रमण रोकने, बाल झड़ने, एनिमिया, आंख की रोशनी,अस्थमा, त्वचा संक्रमण, उच्च रक्तचाप  और एलर्जी की दवा के अलावा एसिड के सैंपल फेल हो गए हैं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu