करंट लगने से बिजली बोर्ड के कार्यरत 25 वर्षीय भूपेश कश्यप की दर्दनाक मौत, परिवार ने बिजली बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप।

जिला कुल्लू के निरमण्ड उपमण्डल के तहत एक दर्दनाक हादसा पेश आया है।
 रामपुर के समीप हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के जगतखाना अनुभाग में टीमेट पद पर कार्यरत भूपेश कश्यप (25 वर्ष) पुत्र गुड्डू राम गांव बनथाना डाकघर कुश्वा तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू की विद्युत बोर्ड की लापरवाही से सोमवार को समेज गांव में करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेश रात्रि सेवा में और जगातखाना में कार्यरत था। बडारी अनुभाग के समेज में बिजली की लाइन में दिक्कत होने के कारण और वहाँ कर्मचारियों की कमियों की वजह से भूपेश को भी समेज भेजा गया ।जहां उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।परिवार ने बिजली बोर्ड के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टी मेट कर्मचारी जिओ स्विच नहीं लगा सकता है और भूपेश को मौके पर अकेले कैसे छोड़ा। अगर उसके साथ किसी और भेजते है तो शायद भूपेश इस हादसे का शिकार न होता ।फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड भेज दिया है।पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu