अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में आयोजित हुई बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक।

अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा गत तिमाही के दौरान बाल कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा समिति के वित्तीय मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित अंतराल में जिला मुख्यालय स्थित प्रेम आश्रम व समूर कलां स्थित बाल सुधार गृह का दौरा करें तथा वहां पर भोजन इत्यादि सहित बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करें।
बैठक में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अधिवक्ता मीनाक्षी राणा ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि गत तिमाही के दौरान जिला में बाल पीड़ितों से संबंधित 17 मामले बाल कल्याण समिति के समक्ष आए हैं तथा सभी मामलों को हल कर दिया गया है।
बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता मीनाक्षी राणा व सदस्य श्यामलाल मल्होत्रा, राजकुमारी, सुरेश कुमारी तथा रीना कुमारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu