जिला कुल्लू के विकासखण्ड आनी के तहत ग्रामीण बैंक शाखा चवाई ने ग्राम पंचायत देउठी के जौह निवासी व बैंक की खाता धारक रीता देवी को दो लाख की बीमा राशि प्रदान की।
बैंक प्रबंधक हितेश एस. शहारे ने बताया कि बैंक ग्राहक जौह निवासी प्रीतम सिंह की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक ग्राहक ने बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा करवाया था। जब बैंक को उनकी आकस्मिक मृत्यु का पता चला तो बैंक ने नॉमिनी के तौर पर उनकी धर्मपत्नी रीता देवी को दो लाख रूपये बीमा राशि का चेक भेंट किया ।
सभी ग्राहकों से की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील
प्रबंधक हितेश एस0 शहारे ने बैंक ग्राहकों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 436 रूपये का प्रीमियम व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना में सालाना 20 रूपये का प्रीमियम देना होता है।जिसके बाद आकस्मिक मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रूपये की बीमा राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा दुर्घटना में अपंगता पर एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है।
0 Comments