सस्ते राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को अगस्त महीने में मिलेगा दो-दो किलो ज्यादा आटा और चावल।

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपुओं में अगस्त में आटा और चावल दो-दो किलोग्राम ज्यादा मिलेगा।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग उपभोक्ताओं को दो किलो बढ़ाकर आटा 13 और चावल सात किलो देगा। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लिए भी अतिरिक्त राशन का कोटा आवंटित किया गया है।
प्रदेश के मैदानी जिलों से राशन की कम मांग के चलते उपभोक्ताओं का कोटा बढ़ेगा।
प्रदेश में 19.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी पर राशन देती है।
सरसों और रिफाइंड तेल सस्ता होने के बाद अब आटा और चावल का कोटा बढ़ने से लोगों को राहत मिलेगी। 
विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने कहा कि अगस्त में आटा और चावल का कोटा बढ़कर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता महीने में कभी भी डिपुओं से सस्ता राशन ले सकते हैं

Post a Comment

0 Comments

Close Menu