श्रीखण्ड महादेव यात्रा पर चोरी छिपे जा रहे एक श्रद्धालु की मौत।

उत्तर भारत की कठिनतम धार्मिक श्रीखण्ड महादेव इस साल अधिकारिक  तौर पर 7 जुलाई से शुरू हो रही है। लेकिन कुछ श्रद्धालु  यात्रा शुरू होने से पूर्व ही चोरी छिपे यात्रा पर निकल रहे है। कठिनतम रास्तों पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनदेखी के चलते कई श्रद्धालुओं को प्रति वर्ष अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
ताज़ा मामले में चोरी छिपे यात्रा पर निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। 
मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुर दास गांव व डाकघर कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम निरमण्ड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखण्ड महादेव यात्रा शुरू होगी। लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखण्ड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं।जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu