उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने निरमण्ड उपमण्डल की दूरदराज पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने  विकासखण्ड निरमण्ड के ग्राम पंचायत नोर, शिल्ली व दुराह में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत चल रहे विकास कार्य का मोके पर जा कर औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्य मे गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानों तथा कार्यान्वयन एजेंसियों को कार्य करते समय निर्धारित मापदण्डों को पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य  करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य समय पर पूरा करें ताकि लाभार्थियों को  इन कार्यों से अधिक से अधिक लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कार्य मे देरी से जहां लागत में बढ़ोतरी होती है  वहीं लोगों को इन विकास कार्य का लाभ भी विलंब से मिलता हैं। उन्होंने कार्य से समाप्त होने पर सम्बंधित विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने को कहा।उन्होंने कहा कि उपयोगिता पत्र जमा न होने के वजह से नया बजट मिलने में कठिनाई आती है। आशुतोष गर्ग ने ग्राम पंचायत नोर  के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किए जा रहे डंगे के कार्य, व नोर पंचायत  में नवनिर्मित अतिरिक्त भवन व पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान  प्राथमिक विद्यालय में  शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से पढ़ाई सम्बन्धी जानकारी हासिल की तथा बच्चों को ओर अधिक परिश्रम करने को कहा ।उन्होंने ने बच्चों से  पढ़ाई के साथ -साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने को भी प्रेरित किया।
उन्होंने शलाट में बारिश से सड़क को नुकसान,  का निरीक्षण किया।उन्होंने नुकसान से समन्धित फोटो सही प्रकार से भेजने के निर्देश दिए । इस दौरान ग्राम पंचायत नोर के प्रधान काहन चंद, भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत शिल्ली  में  राजकीय उच्च  पाठशाला शारवी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया  ।उन्होंने गत वर्ष  बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई कुलह सुनारा-शनई व पजेऊ बड़ी कुनश  का भी निरीक्षण किया। इन कुलहो के निर्माण के लिए एनडीआरएफ  के तहत राशि जारी की गई थी।इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान जोगिंदर ठाकुर व बीडीओ निरमण्ड भी उपस्थित थे।
उपायुक्त गर्ग ने ग्राम पंचायत दुराह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराह के अतिरिक्त भवन का निरिक्षण किया।उन्होंने स्कूल के पुराने स्कूल भवन में  बिजली न होने पर चिंता व्यक्त की तथा स्कूल प्रबधन को शीघ्र बिजली लगाने के निर्देश दिए ।उन्होंने स्कूल प्रबंधन को विद्यालय में लड़कियों व लड़को के लिए अलग से शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए । उपायुक्त ने ऐसे स्कूलों जिनकी ज़मीन शिक्षा विभाग के नाम नहीं है और जिनके भवनों का निर्माण वर्ष 1980 पूर्व हुआ के मामले निर्माण के सबूत सहित भेजने के निर्देश दिए ताकि ये जमीन शिक्षा विभाग के नाम की जा सके। उपायुक्त ने इस के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नित्थर का भी निरीक्षण किया। 
इस दौरन उपायुक्त गर्ग ने नित्थर में ग्राम पंचायत नित्थर व देहरा के पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य ने भेंट की  तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में जाना ।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी निरमण्ड मरीकिना देवी,  पंचायत, प्रधान, उपप्रधान पंचायत सदस्य,विभिन्न स्कूलों के  एसएमसी अध्यक्ष, स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक, पंचायत सचिव व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu