कुल्लू की अंकिता का विश्व स्काउट जंबूरी के लिए चयन, 160 से अधिक देशों के लगभग 55,000 स्काउट्स लेंगे हिस्सा ।।

जिला कुल्लू के स्नो लैंड स्काउट्स ग्रुप की रेंजर अंकिता ठाकुर का चयन विश्व स्काउट जंबूरी के  लिए हुआ है।  यह विश्व स्काउट जंबूरी दक्षिण कोरिया में 1अगस्त से 12 अगस्त तक होने जा रही है, जिसमें हिमाचल के कुल्लू से अंकिता का चयन एक अंतर्राष्ट्रीय स्टाफ मेंबर के रूप में हुआ है। यह कैंप स्काउटिंग का विश्व स्तर के मुख्य कैंपों में से एक है जो हर तीन वर्ष पूरे होने के बाद होता है और इस बार यह कैंप 1अगस्त से 12 अगस्त तक साउथ कोरिया में होने जा रहा है। इस कैंप में सारे विश्व भर के 160 से अधिक देशों से लगभग 55,000 स्काउट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं।

अंकिता ठाकुर जिला कुल्लू के मौहल  से संबंध रखती है ।अंकिता का स्काउटिंग में पाँच साल का अनुभव है और वर्तमान में स्नो लैंड स्काऊट्स इवन गाइड्स ओपन ग्रुप की सदस्या है । अंकिता की माता शकुंतला देवी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। अंकिता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता और स्नोलैंड के रोवर स्काउट लीडर बीजू को दिया है।

साथ ही अंकिता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान उनका उनके मामा , छोटे भाई शुभम और सहेली अंजली ने बहुत मनोबल बढ़ाया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि स्नो लैंड के ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया और बाकी सीनियर्स का सहयोग भी उन्हें समय - समय पर मिलता रहा। उन सब ने अंकिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu