हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून माह में आयोजित की गई डीएलएड सीईटी-2023-25 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 13,210 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 12,009 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
जिनमें से 2,505 अभ्यर्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है । जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड सीईटी-2023-25 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को प्रदेश भर में स्थापित 79 परीक्षा केंद्रों में किया था।
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सीट के लिए आवेदन किया था। उनके दस्तावेजों की जांच 31 जुलाई और पहली अगस्त को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों से मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में रोल नंबर सहित अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। वहीं डीएलएड सीईटी-2023 सत्र 2023-25 के लिए सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया व काउंसिलिंग की तिथियां अंतिम मेरिट सूची सहित अलग से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments