राजकीय महाविद्यालय आनी में स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में राजकीय महाविद्यालय आनी के तीनों संकायों में छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जहाँ बीए का कुल परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत बीकॉम का 90.5 तथा बीएससी का 64.8 प्रतिशत रहा वहीं आनी महाविद्यालय के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जो महाविद्यालय के लिए गर्व के क्षण हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सत्र में बीए अंतिम वर्ष में कुल 190, बीकॉम में 09 तथा बीएससी में भी 09 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें सभी छात्र  अच्छे अंकों के साथ उतीर्ण हुए हैं।  बीए एग्रीगेट  में डोना ठाकुर  ने 9.16 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रिया कुमारी ने 8.89  सीजीपीए के साथ दूसरा तथा स्वीटी सत्या ने 8.84  सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीकॉम एग्रिगेट में मनीषा कुमारी ने 8.5 प्रतिशत सीजीपीए के साथ प्रथम,  मोनिका ठाकुर ने 8.35 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा सिमरन ने 8.30 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीएससी एग्रीगेट में पुष्प राज ने 8.88 सीजीपीए के साथ प्रथम, विशाल ठाकुर ने 8.21 सीजीपीए के साथ दूसरा तथा मनीषा कुमारी ने 7.73 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र पॉल ने तीनों संकायों में अव्वल रहने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के महाविद्यालय में छात्र शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों में लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आनी महाविद्यालय के कर्मठ शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों तथा मेहनती छात्रों के सामूहिक प्रयत्नों से यह महाविद्यालय प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में अपनी पहचान बना चुका  है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के आर्ट्स, वाणिज्य एवं नॉन मेडिकल संकायों में शिक्षकों के सभी पद भरे जा चुके हैं। इसी महीने महाविद्यालय में अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, संगीत गायन, समाजशास्त्र तथा रसायन विज्ञान के प्राध्यापकों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इसी के साथ मेडिकल संकाय में प्राध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र 22 जुलाई तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu