भारी बारिश से सडक़े टूटने से हालात गंभीर, ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में खत्म हो रहा आटा-चावल।

भारी बारिश ने जिला कुल्लू में जमकर तबाही मचाई है। इस तबाही से बंद हुई सडक़ों के कारण भुंतर, कुल्लू सहित अन्य मुख्य बाजारों से गांवों का कनेक्शन कट गया है और ऐसे में अब लोगों को राशन की चिंता सताने लगी है। ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ी और लोग घर के लिए आटा-चावल व अन्य सामान खरीदने में डटे रहे। सडक़ें बंद होने के कारण कई लोगों को पीठ पर ही राशन ढोकर घर तक पहुंचाना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार  ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार अपनी दुकानों में आटा-चावल का स्टॉक  सीमित मात्रा में रखते हैं और एकाएक सडक़ें बंद होने के कारण कई दुकानदारों के पास आटा-चावल खत्म होने वाला है।

वहीं दूसरी ओर कई लोग स्थिति को भांपते हुए एडवांस में ही सारा सामान खरीदने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी, दियार, बजौरा,गड़सा  सहित कई क्षेत्रों में लोगों को दुकानों में राशन की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के अनुसार खराब सडक़ें अगर आने वाले चार या पांच दिनों में बहाल नहीं होती हैं, तो ऐसे में दिक्कतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं। बता दें कि अचानक हुई इस भारी बारिश का अंदाजा कई लोग नहीं लगा पाए और इससे निपटने के लिए लोगों ने तैयारियां नहीं कर रखी थी। हालांकि प्रशासन की नजर पूरे हालात पर है और प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही हालात सामान्य कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu